’"प्राचार्या एस0एस0खन्ना महिला महाविद्यालय के अनुसार बी0एड0 द्विवर्शीय पाठ्यक्रम सत्र 2020-22 में प्रवेश हेतु जिन छात्राओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था, तथा जिन्होंने ने सदनलाल सांवलदास खन्ना महिला महाविद्यालय के बी0एड0 संकाय का काउंसिलिंग फार्म भरकर महाविद्यालय में जमा किया है। उनमें विज्ञान वर्ग एवं वाणिज्य वर्ग के छात्राओं की बी0एड0 प्रवेश की प्रथम मेरिट लिस्ट विभाग के नोटिस बोर्ड पर दिनांक 01 दिसम्बर 2020 को अपराह्न 2 बजे चस्पा कर दी जायेगी। जिन छात्राओं का नाम मेरिट लिस्ट में हो वे दिनांक 02 दिसम्बर 2020 को अपने समस्त मूल अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र एवं प्रमाणपत्रों एवं अंकपत्रों की छायाप्रति के साथ महाविद्यालय में प्रवेश हेतु उपस्थित हों।’’ |